MAHARISHI Premier League 2024

क्रिकेट का त्यौहार IPL के शुरु होने से महज कुछ महीने पहले MPL की शुरुआत होने वाली है,MPL जो हर साल महर्षि यूनिवर्सिटी के प्रांगण में महर्षि यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित किया जाता है,जिसे महर्षि प्रीमियर लीग के नाम से जाना जाता है! इस बार भी MPL को लेकर सारे खिलाड़ी इसकी तैयारी में जुट गए है और इतना ही नहीं इस ट्रॉफी को अपने नाम करने के लिए हर रोज नेट पर अभ्यास करते दिख रहे है कोई नेट पर गेंदबाजी में पसीने बहा रहा तो कोई कैच पकड़ने का अभ्यास कर रहा! इस बार फरवरी में होने वाले MPL के बारे में हम आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी बता रहे है इस लीग में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। जिसका आयोजन 5 फरवरी से होने जा रहा और इसका अंतिम और फाइनल मैच 13 फरवरी को खेला जाएगा। इन 8 टीमों में से जो 2 टीम बेहतरीन प्रदर्शन करेंगी वो 13 तारीख को फाइनल मुकाबला खेलेंगी और उस मैच को जीत कर MPL के तीसरे सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर लेंगी।


क्रिकेट प्रेमियों में भी MPL को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। वैसे में महर्षि युनिवर्सिटी के छात्रों सहित दूसरे युनिवर्सिटी के छात्र भी MPL जैसे रोमांचित टूर्नामेंट को देखने और के लिए काफी बेकरार है,ऐसे में देखना ये होता है की इस बार का ये MPL टूर्नामेंट का तीसरा सीजन पर किसका कब्जा होता है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *