हम सभी जानते हैं कि 2023 का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में खेला जा रहा है और ऐसे में पूरे वर्ल्ड कप के दौरान भारत में त्योहार जैसा माहौल रहने वाला है। क्या बच्चे और क्या बूढ़े। हर कोई इस खेल के लिए कितने दीवाने हैं, ये किसी से छुपा नहीं है। क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरूआत होते ही महर्षि यूनिवर्सिटी ने भी अपने अंदाज में इसकी तैयारी की, हाल ही में महर्षि यूनिवर्सिटी और न्यूज 18 ने मिलकर एक क्रिकेट शो का आयोजन किया, जिसमें शामिल होने के लिए भारतीय मूल के इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज और भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे संदीप पाटिल आए। कार्यक्रम शुरू होने से पहले दोनों क्रिकेटर ने बॉल और बल्ले पर हाथ आजमाए।

महर्षि यूनिवर्सिटी कैंपस में आने के बाद न्यूज 18 के विशेष क्रिकेट कार्यक्रम ‘जीतेगा भई जीतेगा’ के एंकर और न्यूज 18 के मैनेजिंग एडिटर किशोर अजवानी के साथ दोनों ही क्रिकेटर्स का स्वागत महर्षि यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. डॉ. भानु प्रताप सिंह और डायरेक्टर बिजनेस डेवलपमेंट डॉ नील दास महापात्रा द्वारा किया गया। ‘जीतेगा भई जीतेगा’ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण महर्षि यूनिवर्सिटी के क्रिकेट ग्राउंड से किया गया। इस कार्यक्रम में दोनों ही दिग्गज क्रिकेटर्स से इस विश्व कप से जुड़े कई सवाल पूछे गए, कार्यक्रम में कवियों और यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स की मौजूदगी ने चार चांद लगा दिए।

वहीं दो दिन बाद वर्ल्ड कप को लेकर एक बार फिर क्रिकेट विशेष कार्यक्रम ‘जीतेगा भई जीतेगा’ न्यूज 18 के स्टूडियो में शूट किया गया, जिसमें शामिल होने के लिये डिपार्टमेंट आॅफ मीडिया के
स्टूडेंट और यूनिवर्सिटी के दूसरे विभागों के स्टूडेंट्स को जाने का मौका मिला।
जहां फिर से इनकी मुलाकात दिग्गज क्रिकेटर संदीप पाटिल और मोंटी पनेसर से हुई। ये एक रिकॉर्डेड कार्यक्रम था जिसका प्रसारण भारत-पाक के महत्वपूर्ण मैच से ठीक पहले किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभागी के रूप में
डिपार्टमेंट आॅफ मीडिया के स्टूडेंट्स ने शामिल होकर कार्यक्रम प्रसारण की बारीकियों को जाना और विशेषज्ञों से सवाल भी पूछे। कार्यक्रम में शामिल होकर टीवी न्यूज चैनल और इसकी बारीकियों को समझना स्टूडेंट्स के लिये एक नया अनुभव रहा ।
