पीएम मोदी अमेरिका के राजकीय दौरे पर हैं, जिसे दोनों देशों के लिहाज़ से बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है । पीएम नरेंद्र मोदी इस दौरे पर अब तक वहाँ कई लोगों से मुलाक़ात कर चुके हैं । इस दौरे पर उनकी कई तरह की तस्वीरें हमें अब तक देखने को मिली हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन से भी पीएम मोदी ने मुलाकात की जहां पर व्हाइट हाउस में मोदी का जोरदार स्वागत भी किया गया। लेकिन इससे पहले वॉशिंगटन डीसी पहुँचने पर ज़ोरदार वारिश ने भी पीएम मोदी का स्वागत किया । ज्वाइंट बेस एंड्रयूज हवाई अड्डे पर बारिश और तेज हवाओं के बीच पीएम मोदी का औपचारिक स्वागत किया गया । इस बीच कुछ ऐसा देखने को मिला जिसके बाद पीएम मोदी की जमकर तारीफ़ हो रही है ।
बारिश में किया राष्ट्रगान का सम्मान
दरअसल, ज्वाइंट बेस एंड्रयूज हवाई अड्डे पर जैसे ही पीएम मोदी पहुँचे वहाँ पर ज़ोरदार बारिश होने लगी। पीएम मोदी के वहाँ पहुँचने पर दोनों देशों के राष्ट्रगान बजाये गये। राष्ट्रगान बजते वक़्त वहाँ आसपास मौजूद कई लोग छाते लिये हुए भी दिखाई दे रहे थे । लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे वक़्त जब तक राष्ट्रगान बजता रहा तब तक सावधान की मुद्रा में बारिश में ही खड़े रहे, । जिसे लेकर अब सोशल मीडिया पर लोग उनकी काफ़ी तारीफ़ कर रहे हैं।
वहीं वाशिंगटन डीसी पहुँचने पर उन्होंने कहा कि “ भारतीय समुदाय की गर्मजोशी और इंद्र देवता की कृपा से ये दौरा और भी विशेष हो गया है”